सर्दियों में गर्म पानी से नहाने वाले हो जाए सावधान! सेहत को हो सकता है नुकसान

सर्दियां आते ही लोग गर्म पानी से नहाना शुरू कर देते हैं. ज्यादातर लोग गर्म पानी से नहाने के बाद रिलैक्स महसूस करते हैं. गर्म पानी से नहाना आसान तो होत है, लेकिन इससे कई नुकसान भी हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि गर्म पानी से नहाने से शरीर को क्या नुकसान होते हैं.

सर्दी के मौसम में गर्म पानी से नहाना सभी को अच्छा लगता है. सर्द मौसम में गर्म पानी से नहाकर सुकून मिलता है. नहाने के बाद महसूस होता है जैसे हमारी सारी थकान मिट गई और हमारी बॉडी की सिकाई हो गई. यूं तो सर्दी में हम सभी लोग गर्म पानी से ही नहाते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि गर्म पानी से नहाना आपकी सेहत के लिए अच्छा है या नहीं. आज हम आपको गर्म पानी से नहाने की वजह से होने वाले कुछ नुकसानों के बारे में बताएंगे.

ब्लड सर्कुलेशन: अधिक गर्म पानी से नहाने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन काफी तेजी से होता है. तेज ब्लड सर्कुलेशन ब्लड प्रेशर की समस्याओं को बढ़ा सकता है.

स्किन पर प्रभाव: गर्म पानी से किरेटिन कोशिकाएं डैमेज हो सकती हैं. अधिक गर्म पानी से नहाने से त्वचा से मॉइस्‍चराइजर खत्म हो जाता है. प्रतिदिन गर्म पानी से नहाने से स्किन में रैशेज, एग्जिमा, पिंपल्स या इचिंग जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं.

बालों पर असर: गर्म पानी से नहाने से बालों का मॉइश्चर कम हो जाता है जिससे बाल रफ और रूखे हो सकते हैं. ज्यादा गर्म पानी से नहाने से बालों में डैंड्रफ की समस्या भी बढ़ सकती है.

चूरू, सीकर, झुंझुनू की सबसे सटीक एवं तेज खबरें देखने के लिए जुडे शेखावाटी अब तक न्यूज से 

फॉलो करें: फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट 

नहाने के लिए कैसे पानी का करें इस्तेमाल: जानकार मानते हैं कि  बहुत अधिक गर्म पानी या फिर बहुत देर तक गर्म पानी में नहाने से आपकी स्किन और सेहत दोनों पर ही विपरीत प्रभाव पड़ता है. नहाने से पहले पानी का तापमान चेक करें. पानी अधिक गर्म नहीं होना चाहिए. पानी का तापमान बॉडी टेंपरेचर के बराबर होना चाहिए. गर्म और ठंडे पानी को मिलाकर नहाने से जोड़ों में दर्द की समस्या ठीक होती है.

(दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों के आधार पर है, यह तरीका अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेवें. Shekhawati ab tak news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Hairhealthhealth careHealth Care TipsHealth FitnessHot BathHot WaterSkin