सर्दियों में चेहरे पर रोज लगाएं नारियल तेल, मिनटों में चमकने लगेगी बेजान स्किन

सर्दियों में नारियल तेल चेहरे पर नियमित लगाने स्किन चमकदार बनती है और एक्ने की समस्या भी आसानी से दूर होती हैं. नारियल तेल चेहरे पर लगाने से त्वचा की कई समस्याएं आसानी से दूर होती हैं.

नारियल तेल का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है. सर्दियों में चेहरे पर अत्याधिक रूखेपन के कारण कई लोग चेहरे पर नारियल तेल लगाना पसंद करते हैं. सर्दियों में नारियल तेल चेहरे पर नियमित लगाने स्किन चमकदार बनती है और एक्ने की समस्या भी आसानी से दूर होती हैं. नारियल तेल चेहरे पर लगाने से त्वचा की कई समस्याएं आसानी से दूर होती हैं. लेकिन बता दें नारियल का तेल तब भी चेहरे पर लगाएं एक मिनट तक मसाज जरूर करें. चलिए आज हम आपको बताते है सर्दियों में चेहरे पर नारियल का तेज लगाने के फायदें क्या होते हैं?

टैनिंग होती है दूर:

सर्दियों में चेहरे पर नारियल तेल लगाने से टैनिंग की समस्या दूर होती है. इसको लगाने के लिए आप बाहर जाने से 10 मिनट पहले नारियल तेल से चेहरे की मसाज करें. ऐसा रोजाना करने से सनबर्न की समस्या दूर होती है.

झुर्रियों की समस्या होती है दूर:

चेहरे पर नारियल का तेल लगाने से झुर्रियों की समस्या आसानी से दूर होती है.नारियल तेल में पाए जाने वाले एंटी एजिंद गुण झुर्रियों की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं. 

फॉलो करें: फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट 

रूखेपन की समस्या होगी कम:

चेहरे पर सर्दियों में नारियल तेल लगाने से ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है. बता दें ठंड के मौसम में की बार स्किन फटने की वजह से चेहरे की खूबसूरती कम होती है. ऐसे में आप नारियल तेल चेहरे पर लगा सकते हैं.

दाग-धब्बे होते हैं दूर:

सर्दियों में चेहरे पर नारियल तेल लगाने से दाग-धब्बों की समस्या आसानी से दूर होती हैं.ऐसा इसलिए क्योंकि नारियल तेल में पाए जाने वाले गुण दाग-धब्बों को दूर करने के साथ स्किन को भी ग्लोइंग बनाते हैं. इसलिए अगर आपके चेहरे पर भी दाग-धब्बे हो गए हैं तो सोने से पहले नारियल तेल से चेहरे की मसाज जरूर करें.ऐसा रोजाना करने से आपकी स्किन ग्लोइंग भी बनती है.

(दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों के आधार पर है, यह तरीका अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेवेंShekhawati ab tak news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Coconut OilCoconut Oil tipshealthhealth careHealth Care TipsHealth NewsHealth TipsSkin Care Tips