सर्दियों में फेसवॉश करने के बाद जरूर लगाएं ये चीजें, चेहरें पर रहेगा निखार
सर्दियों में स्किन को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है. ताकि स्किन को लंबे समय तक मॉइस्चराइज रखा जा सके. अगर आप चेहरा धोने के बाद स्किन पर मॉइचराइज नहीं लगाते हैं तो इससे आपकी स्किन काफी ज्यादा ड्राई हो सकती है. ऐसे में फेसवॉश के बाद मॉइस्चराइज जरूर लगाएं. आइए जानते हैं चेहरा धोने के बाद फेस पर क्या लगाएं?
हमारी स्किन सेंसिटिव होती है, ऐसे में इसका खास ध्यान रखने की जरूरत है. सर्दियों में टेम्प्रेचर की वजह से स्किन अधिक ड्राई हो जाती है. अगर इस दौरान आप अपनी स्किन का ध्यान नहीं रखेंगे, तो स्किन ज्यादा रूखी हो जाएगी, जिससे रैशेज व इचिंग जैस परेशानी भी हो सकती है. कुछ सावधानियों को बरतकर आप अपनी स्किन को सर्दियों में भी स्मूद और ग्लोइंग बना सकते हैं. सर्दियों में स्किन अपनी नमी जल्द खोने लगती है. ऐसे में चेहरा धोने के बाद उसे सही से मॉइश्चराइज करना जरूरी है, ताकि स्किन ड्राई न हो. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि फेसवॉश करने के बाद किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए?
नारियल ऑयल:-
नारियल तेल हर मौसम में आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है. इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं, साथ ही ये एक बेहतरीन मॉइश्चराइजिंग के रूप में काम करता हैं. सर्दियों में फेसवॉश करने के बाद आप मॉइश्चराइजिंग क्रीम की जगह नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एलोवेरा और शहद:-
एलोवेरा और शहद को मिक्स करके इसका इस्तेमाल करना स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. इससे सर्दियों में स्किन का रूखापन कम हो जाता है. इतना ही नहीं अगर आप इससा इस्तेमाल रोजाना करते हैं तो इससे आपकी स्किन में निखार भी आता है.
विटामिन ई ऑयल:-
सर्दियों के मौसम में विटामिन का ऑयल आपकी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यह स्किन को सॉफ्ट बनाता है. इससे स्किन को नमी मिलने के साथ-सात स्किन का टेक्सचर भी सुधरता है. इसलिए फेसवॉश के बाद रोजाना विटामिन ई ऑयल से चेहरे की मसाज करें.
बादाम ऑयल:-
बादाम ऑयल में ऐसी कई प्रॉपर्टीज होती हैं.जो चेहरे को ग्लोइंग बनती हैं फेस वॉश के बाद बादाम के तेल का भी इस्तेमा किया जा सकता है. रात को फेस वॉश के बाद बादाम का तेल है जरूर लगाएं.
(दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों के आधार पर है, यह तरीका अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेवें. Shekhawati ab tak news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)