आज सुबह श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ क्षेत्र में घना कोहरा छाया, जिससे विजिबिलिटी में कमी आई। साथ ही, राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है और हवा की गति भी कमजोर है, जिसके चलते यहां की हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है।
पिछले दिन की बात करें तो झुंझुनूं, जयपुर, भिवाड़ी और हनुमानगढ़ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 250 के ऊपर रिकॉर्ड हुआ। इसके अलावा, राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी देखी गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और प्रदूषण का स्तर भी बढ़ सकता है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को श्रीगंगानगर में AQI 234, झुंझुनूं में 256, हनुमानगढ़ में 266, भिवाड़ी में 291 और चूरू में 231 दर्ज किया गया। जयपुर के कई इलाकों में भी AQI स्तर बढ़ने के साथ प्रदूषण की समस्या बनी रही।
दिन का तापमान बढ़ा
धौलपुर, पिलानी, अलवर, अजमेर, जैसलमेर, चूरू और गंगानगर में दिन के तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया।