सीकर के कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि सर्दियों की छुट्टियों में बढ़ोतरी का फैसला कल तापमान और परिस्थितियों का आकलन करने के बाद लिया जाएगा। फिलहाल दिन का तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच होने के कारण छुट्टियों पर कोई निर्णय नहीं हुआ है।
कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन पर नगर परिषद द्वारा संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। व्यवस्थाएं ठीक मिलने पर उन्होंने संतोष जताया और जरूरत पड़ने पर और रैन बसेरों की शुरुआत करने की बात कही। इसके बाद कलेक्टर ने बस डिपो का निरीक्षण किया, जहां सफाई व्यवस्था में खामियां मिलने पर डिपो मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।