सर्द सीजन में पहली बार छाया घना कोहरा: उत्तरी हवाओं का असर बढ़ा, सड़कों पर दृश्यता में आई कमी, रात का तापमान 5.4 डिग्री

झुंझुनूं के मौसम में आज बदलाव देखने को मिला. सीकर जिले के ज्यादातर इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा. सर्दी की पहले कोहरे की चादर में क्षेत्र ढंका नजर आया.

सर्दी ने रंगत दिखाना शुरू कर दिया है. इसका असर गुरुवार सुबह नजर आया. सुबह झुंझुनूं शहर में इस सीजन का पहला कोहरा पड़ा. सर्दी की पहले कोहरे की चादर में क्षेत्र ढंका नजर आया. जिले के ज्यादातर इलाकों में सुबह सुबह घना कोहरा छाया रहा. सड़कों पर वाहन भी लाइट जलाकर धीमी गति से चलते रहे. हाईवे व शहर की मुख्य सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए.

सर्दी से बचने के लिए आमजन अलाव का सहारा लेते दिखे. सर्द हवा से लोग धूजते दिखे. इससे पहले बुधवार को शाम ढलने के साथ ही ठण्ड़ी हवाएं चलने से आसमान में कोहरा छाने लगा था. ठण्ड़ी हवा चलने से लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए. कोहरे से फसलों को काफी फायदा होगा.

इधर ठण्ड़ी हवा व कोहरा छाने से दिन-रात का तापमान में ठण्ड़ी हवा चलने से रात और दिन का तापमान लुढ़क गया है. पिलानी केंद्र के अनुसार रात का तापमान 5.4 व दिन का तापमान 18.5 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दिनों में ठंड का असर तेज होगा. 

churuhindi khabarhindi newshindi updatejhunjhunujhunjhunu newsjhunjhunu weatherrajasthan newsRajasthan WeatherRajasthan Weather TodaySikar