सर्व समाज विवाह सम्मेलन: केंद्रीय मंत्री मेघवाल करेंगे सामूहिक विवाह में शिरकत, 21 फरवरी को सालासर धाम में होगा आयोजित
सृजन सेवा चैरिटबल ट्रस्ट के तत्वावधान में सर्व समाज का विवाह सम्मेलन 21 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है. ट्रस्टी प्रतिनिधियों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को सामूहिक विवाह का निमंत्रण दिया.
सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में सृजन सेवा चैरिटबल ट्रस्ट के तत्वावधान में सर्व समाज का विवाह सम्मेलन 21 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है. इस संबंध में सृजन सेवा चैरिटबल के ट्रस्टी श्याम अग्रवाल के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात करके सामूहिक विवाह का निमंत्रण दिया.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने ट्रस्टी श्याम अग्रवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से समाज मे एकरूपता आती है, साथ ही आपसी सौहार्द, प्रेम व भाईचारा बढ़ता है, इनके यह प्रयास सालासर बालाजी की धरा पर निश्चित सफल होंगे.
सृजन सेवा ट्रस्ट से जुड़े आदित्य शर्मा ने बताया कि इस दौरान परमार्थ आश्रम के स्वामी चिमन्यानन्द जी महाराज का आशीर्वाद लेकर उन्हें भी कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया, उन्होंने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज मे मील का पत्थर साबित होंगे और दूसरे भी इनसे प्रेरणा लेंगे. इस दौरान श्री कुमार लखोटिया, बिहारीलाल पुजारी सालासर व रोहित अग्रवाल मौजूद रहे.