स्व. आदित्य सिंघल की 10वीं पुण्य तिथि पर सांझी रसोई में एक माह का सहयोग, अग्रवाल समाज द्वारा संचालित है सांझी रसोई

सीकर के एस.के. होस्पिटल में अग्रवाल समाज द्वारा संचालित दोपहर की सांझी रसोई में स्व. आदित्य सिंघल की 10वीं पुण्य तिथि पर 45 हजार रूपये का आर्थिक सहयोग किया है.

स्व. आदित्य सिंघल की 10वीं पुण्य तिथि पर अग्रवाल समाज द्वारा संचालित दोपहर की सांझी रसोई में दिया एक माह का आर्थिक सहयोग

सीकर में स्व. आदित्य सिंघल की 10वीं पुण्य तिथि पर उनकी माताजी सुनीता देवी अग्रवाल पत्नी स्व. श्रवण अग्रवाल उषा एजेंसी वाले ने मंगलवार को एसके हॉस्पिटल में चलने वाली सांझी रसोई में एक माह के भोजन व्यवस्था में आर्थिक सहयोग दिया है. परिजनों ने सांझी रसोई में 45 हजार रूपये का आर्थिक सहयोग किया है.गौरतलब है कि श्री एसके हॉस्पिटल में श्री अग्रवाल समाज प्रन्यास की ओर से दोपहर का भोजन पिछले दो साल से मरीजों व उनके परिजनो को निरंतर उपलब्ध कराया जा रहा है. स्व. आदित्य सिंघल की पुण्य स्मृति में परिजनों द्वारा दिये गये इस सहयोग के लिए समाज प्रन्यास द्वारा सुनीता देवी का आभार जताया. परिजनों व प्रन्यासियों ने इस दौरान जरूरतमंदों को खाना भी खिलाया.

इस दौरान अग्रवाल समाज प्रन्यास के मंत्री अरुण फागलवा, सांझी रसोई के संयोजक व वरिष्ठ अग्रज कांति प्रसाद पंसारी, नवल किशोर जोगानी, छीतरमल अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, ओमप्रकाश पटवारी, योगेश अग्रवाल, दिनेश सिंघानिया,सुरेश अग्रवाल, डॉ. जेपी गोयल, रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष राकेश लाटा, पीएमओ डॉक्टर महेंद्र आदि मौजूद रहे.

Hindi kabharhindi newsrajasthanrajasthan newsSehkhawati Newsshekhawati ab takSikarsikar updateSK Hospital Sikar