सांसद अमराराम पर आपत्तिजनक टिप्पणियों का विरोध तेज, सख्त कार्रवाई की मांग…

लोसल थाने में सौंपा ज्ञापन, कम्युनिस्ट पार्टी ने बताया संविधान विरोधी कृत्य

सोशल मीडिया पर सांसद अमराराम के खिलाफ की गई आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियों को लेकर जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रविवार को लोसल थाने में किसान नेता कॉमरेड भागीरथ नेतड़ के नेतृत्व में समर्थकों ने थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर समाज में जानबूझकर वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया गया है, जिससे जनभावनाएं आहत हुई हैं।

वहीं, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिव किशन पारीक ने इस कृत्य की निंदा करते हुए इसे संविधान विरोधी और घिनौना बताया। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी वक्फ बोर्ड बिल के बहाने की गई है, जिसका उद्देश्य सांप्रदायिक जहर फैलाना है। पार्टी द्वारा सीकर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है। पारीक ने प्रदेश सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि समाज में अमन और शांति बनाए रखने के लिए आमजन और अमन पसंद लोगों के साथ मिलकर अभियान चलाया जाएगा।