सांसद राहुल कस्वां ने नवोदय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, स्टाफ पर लापरवाही करने पर लगाई फटकार

चूरू सांसद राहुल कस्वां ने नवोदय स्कूल मे औचक निरीक्षण करने पहुंचे. सांसद के सवाल पर नवोदय स्टाफ सही जबाब नहीं देने पर सांसद भड़क गए. बोले, मुझे आप सही जवाब दो, गोळ.मोळ मत घुमाओ, यह सही नहीं है.

सरदारशहर के बीकानेर रोड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 22 सितंबर को एक साथ 50-60 बच्चे बीमार हुए थे. घटना के बाद चूरू सांसद राहुल कस्वां ने नवोदय स्कूल का औचक निरीक्षण पर पहुंचे.  उन्होंने स्कूल स्टाफ से कहा कि भोजन सामग्री का टेंडर लंबे समय से एक ही फर्म को क्यों दिया जा रहा है. सांसद के सवाल पर नवोदय स्टॉफ सही जबाब नहीं देने पर सांसद भड़क गए. बोले, मुझे आप सही जवाब दो, गोळ-मोळ मत घुमाओ, यह सही नहीं है.

उन्होने कहा कि इस विद्यालय में कितना बजट आता है, भष्ट्राचार करने की भी हद होती है. आप वो भी पार कर चुके हैं. एक साथ इतने बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई लेकिन आपने उस खाने का सैपल तक नहीं लिए, इनसे ज्यादा क्या गंभीर बात हो सकती है. ऐसी हरकत देखकर लापरवाही करने वालों की यहां से छुट्टी होगी, यह सोच लो. ऐसी लापरवाही करने वालो की यहां से छुट्टी होगी, यह सोच लो.

उसके बाद सांसद ने मैस का भी निरीक्षण करते हुए आटा, तेल सहित खाने की सामग्री चेक की. सांसद ने कहा कि मुझे पल्लू नवोदय विद्यालय हर बैठक में बुलाता है. यहां क्यो नहीं बुलाया जाता. मुझे हर सिस्टम का पता है. सांसद ने नाराजगी दिखाते हुए कहा कि मैं भी इस नवोदय स्कूल का मेंबर हूं लेकिन आठ वर्ष में एक बार भी बैठक में शामिल होने के लिए आपकी सूचना तक नहीं आई जबकि में पल्लू में स्थित नवोदय विद्यालय में हर बैठक में शामिल होता हूं. 

आप बैठक क्यों नहीं बुलाते हो, आपको हर बैठक में यहां के जिम्मेदार लोगों को शामिल करना चाहिए. इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य आदित्य त्यागी ने आगामी बैठक की सूचना देने की बात कहीं और सभी शिक्षकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए आगे से सही काम करने की बात कही.

इस मौके पर भाजपा पूर्व प्रदेश विवि प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिवचंद साहू, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सारण, सत्यनारायण मेघवाल, प्रशांत चाहर, भीमराज बेनीवाल, हीरालाल बेनीवाल, विकास कुमार, सुनील, कैलाश शर्मा आदि मौजूद थे. 

churu hindi newsChuru Khabarchuru newsChuru SamacharJawahar Navodaya Vidyalaya Inspectionrajasthan newsSardarshahr Hindi News