सांसद सीपी जोशी के दिल्ली निवास पर होली स्नेह मिलन : लोकसभा अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अनेक केन्द्रीय मंत्री, सांसद, विधायक हुए शरीक…

फतेहपुर की महादेव ढप मंडली ने जमाया रंग। पूर्व विधायक महरिया, भिंडा सहित जिले भर के पार्टी नेताओं ने भी की शिरकत।
सांसद सीपी जोशी के दिल्ली निवास पर होली स्नेह मिलन : लोकसभा अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अनेक केन्द्रीय मंत्री, सांसद, विधायक हुए शरीक…

चित्तौडगढ़ सांसद, चेयरपर्सन याचिका समिति एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी द्वारा होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का अशोक मार्ग नई दिल्ली में हुआ। जिसमे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा , राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष , राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, सीआर पाटिल, अर्जुनराम मेघवाल , गजेन्द्र सिंह , रामदास अठावले, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, अरूण सिंह, राधामोहन दास अग्रवाल , सांसद रवि किशन, मनोज तिवारी, राव राजेन्द्र सिंह , दामोदर अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश, पप्पू यादव, शहनवाज हुसैन, कुलजीत चहल, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा, मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यवर्धन राठौड़ , गौतम दक, के.के. विश्नोई, विधायक बालक नाथ, पूर्व अध्यक्ष सतीश पुनिया , सीकर से प्रेम बाजोर, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, भाजपा नेता कमल सिखवाल मधु भिंडा सहित अनेक केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और भाजपा पदाधिकारियों ने शिरकत की।


इनके साथ ही सलूंबर के महाराज प्रकाश नाथ जी और हनुमानगढ़ी अयोध्या के राजू दास जी महाराज भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने श्री अन्न परिपूर्ण राजस्थानी भोजन, फतेहपुर शेखावाटी चंग ढप , भजनों के साथ बृज की होली सहित सांस्कृतिक लोक कार्यक्रमों का आनंद लिया।
इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी द्वारा गायों के प्रति आमजन का जुडाव बढ़ाने और पीओपी या अन्य किसी प्रकार से बनाई जा रही गणेश जी की मूर्ति पर रोक के उद्देश्य से लोकसभा व राज्यसभा सदस्यों को पवित्र गोबर से निर्मित गणेश जी की मूर्ति भेंट की। कार्यक्रम में वोकल फोर लोकल को प्रमोट किया और प्लास्टिक मुक्त का संदेश दिया।

abtakhindi news