सांस्कृतिक कार्यक्रमः राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर विद्याश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

सीकर के विद्याश्रम स्कूल में राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी.

स्थानीय पोलोग्राउण्ड स्थित विद्याश्रम पब्लिक स्कूल में राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा राजस्थानी लोक-संगीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय निदेशक मंजू लाटा ने विद्यार्थियों को राजस्थानी संस्कृति, इतिहास, लोक-संगीत के बारे में विस्तार से बताया.

इस अवसर पर राजस्थानी वेषभूषा पर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें वंशिका सोनी, गर्विता शेखावत, कनक जांगिड़, लावन्या प्रधान तथा केशव  को विषेश राजस्थानी परीधान के लिए पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक विजय माथुर व साहिस्ता थे. कार्यक्रम में प्राचार्य मधुसूदन शर्मा, ज्योति शर्मा, सुनीता रघुवंशी, अल्का माथुर, नेहा व्यास, दीपिका शर्मा आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन हेमा प्रधान व रीतिक शर्मा ने किया.

hindi newsrajasthanRajasthan DiwasRajasthan Diwas 30 MarchshekhawatiSikarvidhyasaram school sikar