माण्डल, भीलवाड़ा में 57वीं राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर से 404 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिला स्तरीय विज्ञान मेले में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले सीकर स्थित प्रिंस स्कूल के 7 विद्यार्थियों ने इस राज्य स्तरीय साइंस फेयर में भाग लिया।
प्रादर्श प्रतियोगिता में प्रिंस स्कूल के रेयान द्वारा तैयार आपदा प्रबंधन विषय पर इंटीग्रेटेड डिजास्टर मैनेजमेंट सिस्टम मॉडल को राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया है। साथ ही प्रिंस की नैन्सी नवानी को राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि हेतु रेयान का चयन राष्ट्रीय स्तरीय विज्ञान मेले हेतु हुआ है। कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार कन्हैया लाल चौधरी ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रिंसिपल एम.आर. अग्रवाल व सीमा राजपुरोहित ने चयनित विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाइयां दी।