साइबर ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति, खाते से लाखों का लेनदेन…

एपीके एप के जरिए ठगों ने किया धोखा, पुलिस जांच जारी

सीकर में साइबर अपराध का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें धोखेबाजों ने एक शख्स के खाते से लाखों रुपये का लेनदेन कर लिया। शिकायतकर्ता राकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों ने व्हीकल बेचने के बहाने संपर्क किया और उनकी सहमति से खाते का उपयोग करने की बात कही। इसके बाद आरोपियों ने कॉल करने का बहाना बनाकर उनका मोबाइल लिया और उसमें एपीके नामक एप्लीकेशन डाउनलोड कर दी।

कुछ दिन बाद राकेश को मेल के जरिए पता चला कि उनके खाते से 30 और 75 लाख रुपये का संदिग्ध लेनदेन हुआ है, जिससे उनका खाता होल्ड कर दिया गया। राकेश ने पहले धोद थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः एसपी को रिपोर्ट देने पर साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जिम्मेदारी आरपीएस लाल सिंह को सौंपी गई है।

abtakNewsSikar