सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा चरण वंदन का शनिवार को हुआ समापन

भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता, श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या, प्रभुपाद पंडित गजेंद्र शास्त्री के मुखारविंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया

पाटोदा कस्बे में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा चरण वंदन का शनिवार को समापन हुआ। भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता, श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या, प्रभुपाद पंडित गजेंद्र शास्त्री के मुखारविंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया। इस अवसर पर सालासर बालाजी मंदिर के पुजारी विष्णु दत्त पुजारी का कथावाचक पंडित गजेंद्र शास्त्री, गौशाला अध्यक्ष रामगोपाल चौमाल ने सम्मानित भी किया। सात दिवसीय भागवत कथा का आस.पास गांव के अलावा दूर दराज से काफी संख्या में भक्तों ने आनंद उठाया। इस अवसर पर भंवर लाल चौमाल, गजानंद चौमाल, सुरजन सिंह शेखावत, सिद्धार्थ, विनोद कुमार मास्टर सहित अन्य भक्त मौजूद रहे।