सादुलपुर रेलवे स्टेशन को मिलेगा हेरिटेज लुक…

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मई तक पूरा होगा काम

सादुलपुर रेलवे स्टेशन को हेरिटेज लुक देने की तैयारी तेज हो गई है। 18.85 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस स्टेशन का काम मई तक पूरा होने की संभावना है। बीकानेर मंडल के वरिष्ठ डीसीएम महेश देवड़ा ने बताया कि स्टेशन पर समतलीकरण, सौंदर्यीकरण, प्रवेश और निकास मार्ग, पार्किंग, बुकिंग ऑफिस और रिटायरिंग रूम का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चूरू, रतनगढ़ और सुजानगढ़ स्टेशनों का भी कायाकल्प किया जा रहा है। इन चारों स्टेशनों पर कुल 76 करोड़ रुपये खर्च होंगे। चूरू और सादुलपुर में 12 मीटर चौड़ा पैदल पुल बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में आसानी होगी। स्टेशन पर सोलर प्लांट, एलईडी लाइटिंग, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और दिव्यांगों के लिए साइनेज जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी।

सांसद राहुल कस्वां ने हाल ही में चूरू रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान धीमी प्रगति पर असंतोष जताया और फर्श व टॉयलेट की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए।

abtakhindi news