सांप के डसने से किसान की मौत: खेत में सुबह फसल काट रहा था किसान, इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा

झुंझुनूं के दूदिया गांव में खेत मे फसल काट रहें किसान को जहरीले सांप ने डस लिया, जिसे राजकीय बीडीके अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

दूदिया गांव में रविवार दोपहर को खेत में लावणी कर रहे एक किसान को जहरीले सांप काट लिया. इसके बाद परिजन किसान को झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल लेकर पहुंचे. जहा जांच के बाद डाक्टर्स ने किसान को मृत घोषित कर दिया. मृतक के भतीजे महिपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका चाचा महावीर प्रसाद (44) पुत्र नोरंग राम जाति जाट रविवार दोपहर को करीब 12 बजे के आस पास अपने खेत में फसल कटाई का काम कर रहा था.  

इस दौरान एक जहरीला सांप निकल कर आया और अचानक से उसके चाचा को काट लिया. इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर बीडीके अस्पताल लेकर पहुंचे. जहा चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची. परिजनों से घटना की जानकारी ली.  उसके बाद पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में मृतक के भतीजे महावीर की ओर से गुढ़ागौड़जी पुलिस को रिपोर्ट दी गई है. इस दौरान मृतक के साथ आए ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि महावीर परिवार में कमाने वाला अकेला था. पूरा परिवार खेती मजदूरी पर निर्भर है. 

dudiya village in Jhunjhunuhindi khabarhindi newsjhunjhunujhunjhunu newsrajasthanrajasthan khabarshekhawati news