सीकर के निकटवर्ती सिंहासन गांव में शहीदों एवं स्वर्गीय युवाओं की पावन स्मृति में 15 अगस्त के अवसर पर सिंहासन यूथ आइकॉन क्लब के द्वारा 9 वा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी युवाओं ने बड़े जोश के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया। गांव के युवाओं के द्वारा 355 यूनिट रक्तदान किया गया । शिविर में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नन्द किशोर जी महरिया, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी , भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ , भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा , पवन जोशी , जितेन्द्र कारंगा , नेमिचन्द कुमावत, पिपराली प्रधान मुकेश पूरी , पूर्व प्रधान जितेंद्र खीचड़, सिंहासन सरपंच हरीश सोनी , डा. मोहन सिंह , कैप्टेन गिरवर सिंह , पूर्व सरपंच संदीप सिंह , पूर्व सरपंच मुकुंद सिंह, सिद्धार्थ महरिया, व. अ.राधेश्याम ,भाजयुमो दादिया मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह ,जितेन्द्र शर्मा , भंवर सिंह , धूराराम चाहिल , श्रवण सिंह तारपुरा ,भंवरलाल चाहिल विजेंद्र चाहिल युवा नेता महिपाल सिंह उपस्थित रहे ।