सिद्धपीठ झल्ड़ा वाले बालाजी धाम पर तृतीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन…

हनुमत ध्वज व भूमि पूजन कार्यक्रम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब।

कंवरपुरा रोड स्थित सिद्धपीठ झल्ड़ा वाले बालाजी धाम पर तृतीय वार्षिक महोत्सव के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन की शुरुआत हनुमत ध्वज व भूमि पूजन कार्यक्रम से हुई। इस दौरान पालवास गोधाम के संत चंद्रमादास महाराज ने आशीर्वाद प्रदान किया।

पूजन में शामिल हुए श्रद्धालु
मंदिर के महंत रामाशंकर दाधीच ने बताया कि गुरु पुष्य योग के दिन विशेष रूप से बालाजी का पूजन किया गया। हनुमत ध्वज कार्यक्रम का आयोजन कर भक्तों की समृद्धि और सुख-शांति की कामना की गई।

वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजन
कार्यक्रम में पंडित कुलदीप शास्त्री ने भक्तों को पीले चावल और निमंत्रण दिया। वैदिक पंडित रमाकांत शास्त्री और रवि शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया। इस दौरान पंडित किशन लाल मलाका, प्रहलाद व्यास, प्रेम प्रकाश माथुर, युवराज शास्त्री मलाका, ज्योति तनवानी, जीएस नाथावत, नरेश सैन, मातादीन मिश्र, संध्या अवस्थी, वंदना राठौड़, सुमित्रा शर्मा, प्रमोद सैनी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

abtakNewsSikar