सियु भर्ती संस्थान के द्वारा ANMS & GNS ds MP नर्सिगं रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी वेरिफिकेशन के लिए कर्मचारी नियुक्त कर MPNRC को भिजवाने की मांग

सियु भर्ती संस्थान के द्वारा ANMS & GNS ds MP नर्सिगं रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी वेरिफिकेशन के लिए कर्मचारी नियुक्त कर MPNRC को भिजवाने की, की जा रही मांग

सियु भर्ती संस्थान के द्वारा ANMS & GNS ds MP नर्सिगं रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी वेरिफिकेशन के लिए कर्मचारी नियुक्त कर MPNRC को भिजवाने की मांग की जा रही है, जिसे लेकर स्वास्थ्यमन्त्री के नाम ज्ञापन दिया गया ! अभ्यर्थियों ने बताया की नर्सिंग भर्ती २०23 में अन्य राज्य सुचि में होल्ड पर है, जबकी सत्यापन का कार्य पिछले सात महिने से चल रहा है, भर्ती एजेन्सी द्वारा सही तरीके से डोकोमेंट नहीं भेजने के द्वारा यह आज दिनांक तक होल्ड पर है, इसके विषय में जब भी भर्ती एजेन्सी के निदेशक के पास जाते है तो वह प्रत्येक अभ्यर्थी को राजकार्य में बाधा का मुकदमा करने की धमकी देता है और कोई भी साथी सहयोग के लिए जाता है तो उसको दलाल जैसे शब्दों से सम्बोधित करता है, उन्होंने बताया की वे काफी परेशान है, इसलिए उसकी पहचान का व्यक्ति जाता है तो पूरी लिस्ट को वह दिखाता है और एक-एक घंटे तक उनके साथ मिटिंग करता है, उन्होंने कहा की भर्ती संस्थान उनकी कोइ सुनवाई नहीं कर है, इसलिए उन्होंने मांग की है कि भर्ती संस्थान निदेशक से ANM & GNM के M.P. नर्सिंग रजिस्ट्रेशन की हाईकापी सत्यापन के लिए किसी कर्मचारी को नियुक्त कर MPNRC को भिजवाने का कष्ट करेगी , जिससे उनकी समस्या का कोई समाधान निकल सकेगा

abtakNewsSikar