सीएलसी द्वारा संचालित सीबीएसई स्कूल सीआईएस के कक्षा 9 के प्रतिभाशाली छात्र अनिरुद्ध किशनावत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया है। अनिरुद्ध ने ताशकंद, उज्बेकिस्तान में आयोजित चौथी अंतर्राष्ट्रीय स्काई चैंपियनशिप-2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता 3 से 7 नवंबर तक आयोजित की गई, जिसमें अनिरुद्ध ने भारत का प्रतिनिधित्व किया और अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा के दम पर शीर्ष स्थान हासिल कर देश का नाम रोशन किया।
सीआईएस निदेशक समर चौधरी ने अनिरुद्ध की इस सफलता की जानकारी देते हुए कहा कि उनका यह प्रदर्शन देश के लिए गर्व का क्षण है और उन्होंने सीआईएस एवं पूरे भारत का मान बढ़ाया है। समर चौधरी ने कहा कि अनिरुद्ध की मेहनत, लगन और खेल के प्रति समर्पण ने इस उपलब्धि को संभव बनाया है। सीआईएस प्रिंसिपल सुषमा भदौरिया ने अनिरुद्ध की सराहना करते हुए बताया कि वह अपनी अद्भुत खेल भावना के कारण खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। अनिरुद्ध की इस उत्कृष्ट सफलता पर विद्यालय परिवार ने उसकी उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और सीआईएस परिसर में आतिशबाजी के साथ विजय उत्सव मनाया गया।
अनिरुद्ध की इस उपलब्धि ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि सीआईएस, सीएलसी का एक ऐसा विद्यालय है जो न केवल शिक्षा बल्कि खेलों में भी छात्रों को विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है।