बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जगतपुरा से सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण के लिए जाते समय अक्षय पात्र चौराहे पर ट्रैफिक रुका था। इसी दौरान एक टैक्सी चालक ने रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में एएसआई सुरेंद्र सिंह को टक्कर मार दी। इसके बाद काफिले की दूसरी गाड़ी से भिड़ने पर घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घायल एएसआई और अन्य पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते सुरेंद्र सिंह का निधन हो गया।
घटना के एक घंटे बाद, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में भी लापरवाही देखने को मिली, जब सिलेंडरों से भरा एक ट्रक उनके काफिले के बीच आ गया। हालांकि, पुलिस ने समय रहते ट्रक को काफिले से अलग कर दिया। इन घटनाओं ने वीवीआईपी सुरक्षा प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मुख्यालय ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।