सीएम भजनलाल शर्मा के दौरे की तैयारियां पूरी, स्वागत को लेकर भाजपा में जोश…

सड़क मरम्मत से लेकर सभा स्थलों की व्यवस्था तक, हर जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की 19 अप्रैल को प्रस्तावित यात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। उनके स्वागत की तैयारियों के लिए यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा की अध्यक्षता में सीकर में बैठक आयोजित की गई। इसमें यात्रा मार्ग की मरम्मत, सभा स्थलों पर सुरक्षा प्रबंध, बिजली-पानी की आपूर्ति जैसी तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। मंत्री खर्रा ने लोक निर्माण विभाग और पीएचईडी को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान कोई अव्यवस्था न हो। वहीं, सीएम सरगोठ सीमा से लेकर फतेहपुर तक विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग जगहों पर स्वागत करेंगे।

बैठक में प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी और प्रवक्ता कुलदीप धनकड़ ने सीएम के ऐतिहासिक स्वागत का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यमुना जल समझौता इस सरकार की बड़ी उपलब्धि है और शेखावाटी क्षेत्र को इससे राहत मिलने जा रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ सहित अन्य नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपीं। साथ ही सुझाव दिया गया कि स्वागत के दौरान लगाए जाने वाले होर्डिंग्स पर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाए, ताकि आमजन को भी इसका लाभ मिल सके।