सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल का CBSE बोर्ड नतीजों में शानदार प्रदर्शन
सीकर: CBSE बोर्ड 10वीं व 12वीं के नतीजों में सीएलसी का परिणाम बहुत ही शानदार रहा. दसवीं और बारहवीं दोनों में स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं व 12वीं के नतीजों में सीएलसी के सालासर रोड स्थित सीबीएसई स्कूल सीआईएस का परिणाम बहुत ही शानदार रहा. सीआईएस निदेशक समर चौधरी ने परिणाम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि दसवीं कक्षा में छात्र हर्ष यादव 96.80% अंकों के साथ टॉपर रहा और सुमित ने 94 % अंक प्राप्त किए तथा 8 छात्रों ने 90% से ज्यादा व 15 छात्रों ने 85% से ज्यादा अंक प्राप्त किए.
इसी प्रकार 12वीं विज्ञान वर्ग में हितैषी फोगाट ने 94.40% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया और गर्वित वैष्णव ने 94% अंक प्राप्त किए तथा 6 छात्रों ने 90% से ज्यादा वह 19 छात्रों ने 85% से ज्यादा अंक प्राप्त किए. इस प्रकार
दसवीं और बारहवीं दोनों में स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा. शानदार परिणाम की खुशी में संस्था में उत्सव का माहौल रहा तथा सभी शिक्षकों ने छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.