सीकर।है। सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी कि सीएलसी के प्रतिभाओं को तलाश कर तराशने के महाअभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाली टेक्नो 25 परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस महाअभियान का उद्देश्य देशभर के होनहार विद्यार्थियों को एक मंच पर लाना और उन्हें तराश कर उनके सपनों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाना है।
इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि टेक्नो परीक्षा के माध्यम से अब तक हजारों छात्र डॉक्टर, इंजीनियर और प्रशासनिक सेवाओं में प्रतिष्ठित स्थान हासिल कर चुके हैं। इस वर्ष टेक्नो 25 परीक्षा के प्रथम चरण में भारत के किसी भी राज्य से छात्र ऑनलाइन माध्यम से भाग ले सकते हैं। वहीं, दूसरे चरण की ऑफलाइन परीक्षा भारत के 12 राज्यों में आयोजित की जाएगी। ये राज्य हैं राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र और बिहार। कक्षा 6 से 10 तथा 11वीं और 12वीं विज्ञान वर्ग के छात्र इस परीक्षा में भाग लेने के पात्र होंगे, चाहे वे किसी भी शैक्षणिक बोर्ड से हों।
सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने बताया कि टेक्नो 25 परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को दुबई, सिंगापुर या हांग कांग की विदेश यात्रा का अवसर, 65 करोड़ रुपये तक की छात्रवृत्ति, 75 लाख रुपये के नकद पुरस्कार, और सीएलसी के क्लासरूम कोर्सेज में 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप जैसे शानदार पुरस्कार दिए जाएंगे।
सीएलसी सीओओ समर चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 8 सितंबर से शुरू हो चुके हैं, और इसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। समर ने बताया की रजिस्ट्रेशन और परीक्षा के पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी टेक्नो की वेबसाइट www.clctecno.com पर उपलब्ध है। यह सीएलसी का उन होनहार छात्रों को खोजने और उन्हें सफल बनाने का प्रयास है, जो अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर एक उज्जवल भविष्य की राह पर बढ़ना चाहते हैं।
इसके साथ ही सीएलसी द्वारा नीट और जेईई 2025 के लिए मिड सेशन टेस्ट सीरीज की भी घोषणा की गई है। मिड सेशन टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 सितंबर से होगी। नीट 2025 के छात्रों के लिए 69 टेस्ट आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 36 डीटीएस, 24 मेजर टेस्ट और 9 नीट पैटर्न के टेस्ट होंगे। इसी प्रकार, जेईई 2025 के लिए कुल 57 टेस्ट होंगे, जिनमें 30 मेजर टेस्ट, 18 जेईई मेन डीटीएस और 9 जेईई एडवांस्ड डीटीएस शामिल होंगे।
इस प्रेसवार्ता के माध्यम से सीएलसी ने यह संदेश दिया कि वह छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगा, ताकि वे देश के प्रतिष्ठित डॉक्टर, इंजीनियर बनकर अपना और देश का नाम रोशन कर सकें।