सीएलसी के केवीएम स्कूल का राजस्थान बोर्ड 12वीं में जलवा

तीनों संकायों में टॉपर्स ने बढ़ाया मान

राजस्थान बोर्ड की ओर से घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में सीएलसी द्वारा संचालित केवीएम स्कूल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी श्रेष्ठता एक बार फिर सिद्ध कर दी है। विज्ञान, कला और कृषि विज्ञान तीनों संकायों में केवीएम के छात्रों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर जिले में परचम लहराया है। सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया की राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी परिणामों में सीएलसी के केवीएम स्कूल की शिल्पा ने विज्ञान वर्ग में 98.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। 12वीं कला वर्ग में केवीएम की खुशी चौधरी ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है और कृषि विज्ञान संकाय में केवीएम की निकिता ने 94.20 प्रतिशत अंक हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है। परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए केवीएम प्रधानाचार्य जितेंद्र बाजिया ने बताया की विज्ञान वर्ग में नेहा यादव और तनुज शर्मा ने 98 प्रतिशत, निशांत मीणा और रेणुका ने 97.80 प्रतिशत, लक्षिता कंवर और कविता कुमारी ने 97.40 प्रतिशत, गंगा सिंह, नेहा, मानवी चौधरी और मनीष काबरा ने 96.80 प्रतिशत, कृष्ण कुमावत, कल्पना राठौड़ और नम्रता ने 96.60 प्रतिशत, जीवन मीणा, रोनक, लक्षिता धाकड़, निकिता, लक्ष्य जांगिड़, मानसी, तमन्ना, पायल ने 96.20 प्रतिशत, करण और देव महर्षि ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। इसी प्रकार कला वर्ग में अंबिका स्वामी ने 94.80 प्रतिशत, रोहित कुमार ने 94.60 प्रतिशत, कुलदीप सिंह और नरेश कुमार ने 93.40 प्रतिशत, अंकिता सैनी ने 92.60 प्रतिशत, चारु शर्मा ने 92.40 प्रतिशत, गुंजन कंवर, निकिता यादव और रोनक बिजारनिया ने 90.80 प्रतिशत, आस्था सैनी और गुनगुन चौधरी ने 90.60 प्रतिशत और पंकज ने 90.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी प्रकार कृषि विज्ञान वर्ग में निकिता जतराना ने 93.20प्रतिशत, लोकेश शर्मा ने 91.80 प्रतिशत, मोनिका सुंडा ने 91.60 प्रतिशत और नीलू ने 90.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
12वीं के परिणामों में 43 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक, 248 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 302 छात्रों ने 89 प्रतिशत से अधिक और 541 छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है।
शानदार परिणाम के अवसर पर संस्था में उत्सव का माहौल रहा और सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी कर खुशी मनाई।

abtakCLC sikarsikar hindi newsSIKAR NEWS