सीएलसी के केवीएम स्कूल में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर डेली टेस्ट सीरीज का शुभारंभ

सीकर के केवीएम स्कूल में राजस्थान बोर्ड के दसवीं तथा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा पूर्व तैयारी के लिए सीएलसी द्वारा डीटीएस का शुभारंभ किया गया.

सीएलसी द्वारा संचालित केवीएम स्कूल में राजस्थान बोर्ड के दसवीं तथा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा पूर्व तैयारी के लिए डीटीएस का शुभारंभ किया गया. डीटीएस का शुभारंभ सभी छात्रों को तिलक लगाकर किया गया. विस्तृत जानकारी देते हुए केवीएम प्रधानाचार्य नरेंद्र राठौड़ ने बताया कि सिलेबस पूर्ण होने के बाद बोर्ड परीक्षा की पूर्व तैयारी के लिए पूर्ण रूप से बोर्ड पैटर्न पर आधारित डीटीएस की शुरुआत की गई है.

राठौड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे परिणाम के लिए संयमित अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आज और अभी से जुट जाना है क्योंकि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है बल्कि सिर्फ कड़ी मेहनत ही इसका एकमात्र विकल्प है. एकेडमिक हेड जितेंद्र बाजिया ने सभी विद्यार्थियों को डीटीएस की शुभकामना देते हुए कहा कि आने वाला समय बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए अति महत्वपूर्ण है और केवीएम में होने वाली डीटीएस महायज्ञ के समान है अतः इसे पूरी मेहनत और लगन के साथ देना है.

कृष्णा विद्या मंदिर प्रधानाचार्य रतन जागावत ने परीक्षार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज की मेहनत व संघर्ष का फल एक सुनहरे कल के रूप में होने वाला है अतः सभी परीक्षार्थी पूरी मेहनत के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयत्न करें तो निश्चित रूप से सफलता आपके कदम चूमेगी. डीटीएस के शुभारंभ के दौरान समस्त शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे.

CLC News SikarCLC sikarhindi khabarhindi newsKVM School SikarrajasthanRajasthan Board Yearly Examrajasthan khabarrajasthan newsSikarsikar khabarSIKAR NEWS