सीएलसी टेक्नो फेस्ट-23 का होगा आयोजन, रजिस्ट्रेशन के लिए डायरेक्ट लिंक
#Sikar: सीएलसी द्वारा टेक्नो-23 का बहुप्रतीक्षित परिणाम जारी होने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह टेक्नो फेस्ट 23 का आयोजन किया जाएगा.
सीकर. सीएलसी द्वारा प्रतिभाओं को तलाश कर तराशने के महाअभियान टेक्नो-23 का बहुप्रतीक्षित परिणाम जारी होने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह टेक्नो फेस्ट 23 का आयोजन किया जाएगा. विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजी. श्रवण चौधरी ने बताया कि रविवार 14 मई को सीएलसी के सालासर रोड स्थित सीबीएसई स्कूल सीआईएस में पुरस्कार वितरण समारोह सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा.
पुरस्कार समारोह में 5000 तक की रैंक वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा तथा कैश प्राइज और छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिसके लिए प्रतिभागी को टेक्नो की वेबसाइट www.clctecno.com पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है और किसी कारणवश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो कार्यक्रम स्थल पर तत्काल रजिस्ट्रेशन भी करवा सकता है.
चौधरी ने बताया कि सीएलसी में प्रवेश लेने पर प्रतिभागियों को 100% तक छात्रवृत्ति तथा कैश प्राइज दिया जाएगा. विदित है कि सीएलसी द्वारा नवंबर माह में राजस्थान तथा हरियाणा में 4 चरणों में टेक्नो परीक्षा का आयोजन किया गया था. सीएलसी द्वारा इस परीक्षा के माध्यम से 25 करोड़ की स्कॉलरशिप, 1.25 करोड़ के नगद पुरस्कार, 5000 विशेष पुरस्कार, क्लासरूम कोर्स में 100% तक छात्रवृत्ति तथा 5 छात्रों को दुबई, सिंगापुर, व हांगकांग की विदेश यात्रा उपलब्ध करवाई जा रही है.