सीकर। सीएलसी परिसर में 17 अगस्त को परम पूज्य गुरुदेव श्री हरि नाथ चतुर्वेदी के 99वें जन्मदिवस को प्रेरणा दिवस के रुप में मनाया जाएगा। विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि गुरुदेव के आशीर्वाद और प्रेरणा से 1996 में सीएलसी रूपी विचार बीज ने जन्म लिया जो विद्यार्थियों की पहली पसंद बनकर उभरा और विश्वास एवं कड़ी मेहनत का पर्याय बना।
चौधरी ने बताया कि यह सत्र सीएलसी में जन्म शताब्दी महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है और इस अवसर पर 17 अगस्त को सुबह 10:15 बजे से सीएलसी परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। चौधरी ने इस अवसर पर सभी इच्छुक विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों, शुभचिंतकों एवं समस्त रक्तदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने की अपील की है।