सीकर। सीएलसी सीकर की सबसे आधुनिक और नवनिर्मित इमारत तपोस्थली में मित्रता दिवस के अवसर पर छात्रों को तनाव मुक्त रहने के टिप्स देने के लिए मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन किया गया। विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि छात्रों को तनाव मुक्त रहने के टिप्स देने तथा मित्रता की सही परिभाषा समझाने तथा सत्र पर्यंत निरंतर अच्छा करने की प्रेरणा देने के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में मित्रता की परिभाषा बदल गई है और युवा पीढ़ी आधुनिकता की भागदौड़ में मित्रता को दूसरे रूप में ले रही है। चौधरी ने बताया कि अगर सच्ची मित्रता ही देखनी है तो हमको भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की निस्वार्थ दोस्ती से सीखना चाहिए। चौधरी ने बताया कि परिवार से अच्छा मित्र कोई दूसरा नहीं हो सकता और सीएलसी एक ऐसा परिवार है जो हर घड़ी, हर पल, हर परिस्थिति में आपका साथ निभाएगा। इस अवसर पर सीएलसी निदेशक ने सच्ची दोस्ती को परिभाषित करने वाले भजन और गानों के माध्यम से छात्रों का भरपूर मनोरंजन किया जिसका सभी छात्रों तथा उपस्थित अभिभावकों ने लुत्फ उठाया।