सीकर। देशभर में नीट, जेईई, एनडीए एवं बोर्ड स्कूलिंग के लिए अपनी अलग पहचान बना चुके प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सीएलसी में राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कक्षा 10वीं और 12वीं में शानदार अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया। सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि सीएलसी के राजस्थान बोर्ड स्कूल ‘केवीएम’ एवं प्री फाउंडेशन विंग ‘सीएचएस’ के विद्यार्थियों ने इस वर्ष उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। केवीएम के 4 विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय मेरिट में स्थान प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया है। वंदना तंवर ने कक्षा 10वीं में तीसरी राज्य मेरिट, शिल्पा बिजारणिया ने कक्षा 12वीं (विज्ञान वर्ग) में 6वीं राज्य मेरिट, तनुज शर्मा और नेहा यादव ने विज्ञान वर्ग में 10वीं राज्य मेरिट प्राप्त कर शैक्षणिक उत्कृष्टता का नया मानदंड स्थापित किया।
सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं में 63 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक, 334 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक, 397 विद्यार्थियों ने 89% से अधिक, 699 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक तथा 1053 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर सीएलसी निदेशक चौधरी ने कहा कि सीएलसी का हर विंग चाहे वह नीट, जेईई, एनडीए की तैयारी हो या सीबीएसई व आरबीएसई स्कूलिंग, हर क्षेत्र में छात्रों व अभिभावकों की उम्मीदों पर खरा उतरता है। कार्यक्रम के दौरान स्टेट मेरिट प्राप्त विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और सीएलसी परिवार के प्रति आभार प्रकट करते हुए शिक्षक टीम की भूमिका की विशेष सराहना की। उपस्थित अभिभावकों ने सीएलसी के इस प्रयास की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए संस्था को अपनी शुभकामनाएं दीं। इस गरिमामयी आयोजन में सीएलसी सीओओ समर चौधरी, एचआर हेड वीरेंद्र चौधरी, केवीएम एकेडमिक हेड जितेंद्र बाजिया, सीएचएस एकेडमिक हेड निलेश पिलानिया, सीएलसी एकेडमिक हेड अंकित जांगिड़, सीएलसी सीकर सेंटर हेड नवरतन शर्मा सहित सीएलसी शिक्षक टीम और सैकड़ों अभिभावकगण उपस्थित रहे।