सीएलसी: सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने छात्रों को दिए सफलता के टिप्स
कुंवर राष्ट्रदीप ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा की जब मैं खुद तैयारी करता था तब मुझे भी मोटिवेशन की जरूरत पड़ती थी और मैं चाहता हूं की जो मेरा अनुभव है उसका फायदा आप सबको भी मिले.
सीएलसी परिसर स्थित विजय ग्राउंड में रविवार शाम को सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने नीट, जेईई, एनडीए व राजस्थान एवं सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों से सफलता प्राप्त करने के तरीकों पर चर्चा करते हुए उनका मार्गदर्शन किया. संस्थान में पधारने पर छात्रों द्वारा कुंवर राष्ट्रदीप पर पुष्पवर्षा की गई तथा इसके बाद संस्था निदेशक इंजी. श्रवण चौधरी ने पुलिस अधीक्षक का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया.
कुंवर राष्ट्रदीप ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा की जब मैं खुद तैयारी करता था तब मुझे भी मोटिवेशन की जरूरत पड़ती थी और मैं चाहता हूं की जो मेरा अनुभव है उसका फायदा आप सबको भी मिले. इस दौरान एसपी ने बताया की किसी को सदियां याद रखती है तो किसी को पास वाले भी नहीं जानते इसलिए ये भी जरूरी है आपने सफलता प्राप्त करने के बाद जीना सिखा है या नहीं. स्लाइड्स के माध्यम से छात्रों को बारीकी से समझाया की किस प्रकार आपको अपने विद्यार्थी जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना करना है तथा कहा की आप खुद से पूछे कि आपकी ऐसी कौनसी आदत है जो आपको आगे बढ़ने से और सफलता प्राप्त करने से रोक रही है, उसको पहचान कर उस कमी को दूर करना है.मुक्केबाज मोहम्मद अली का उदाहरण देते हुए बताया की किस प्रकार आप खुद से ही मोटिवेट हो सकते है. कहा की सफल इंसान और असफल इंसान के पास समय बराबर होता है तो फिर कमी कहा पर है यह पहचानने की जरूरत है. अपना लक्ष्य ऊंचा रखना जरूरी है लेकिन साथ ही यह भी ध्यान रखना जरूरी है की ऐसे लक्ष्य जिनको बिलकुल भी प्राप्त नहीं किया जा सकता ऐसे लक्ष्य का निर्धारण करना असफलता ही तरफ पहला कदम है. पढ़ते तो सभी है लेकिन जरूरी है की जो आपने पढ़ा है उस पर आपका नियंत्रण है या नहीं इसलिए जरूरी है की जो आपने पढ़ा है उस पर आपका नियंत्रण भी होना चाहिए. कभी भी नकारात्मक बातो को अपने दिमाग में नहीं आने दे और साथ ही यह भी बताया की दोस्त बहुत जरूरी है लेकिन दोस्त कैसा हो यह बहुत जरूरी है अतः आपको अपना दोस्त सोच समझकर चुनना चाहिए.
इस दौरान सीएलसी के विद्यार्थियों ने पुलिस अधीक्षक से विभिन्न प्रकार के सवाल पूछे जिनका बहुत ही शानदार तरीके से जवाब देते हुए छात्रों की समस्या का समाधान किया गया। संस्था निदेशक इंजी. श्रवण चौधरी ने कुंवर राष्ट्रदीप सर का छात्रों को मोटिवेट करने तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए संपूर्ण सीएलसी परिवार की तरफ से धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शिवपाल ख्यालियाँ, मामराज जाखड़ सहित सीएलसी के शिक्षक तथा अभिभावक उपस्थित रहे.