सीएलसी हाई स्कूल का ताइक्वांडो में जलवा, 29 पदक जीतकर रचा इतिहास…

जिला स्तरीय मुकाबले में खिलाड़ियों की धमाकेदार परफॉर्मेंस, स्कूल में हुआ शानदार स्वागत

झुंझुनू | जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सीएलसी हाई स्कूल, झुंझुनू के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 29 पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। शहर के मंडावा रोड स्थित स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुमित्रा देवी एवं ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सुभाष योगी ने किया। निर्णायक मंडल में नेशनल रेफरी कर्मवीर, मोहित एवं जगदीप बराला शामिल रहे। ताइक्वांडो कोच रोहित कुमार ने बताया कि सीएचएस के 22 खिलाड़ियों ने स्वर्ण, 4 ने रजत एवं 3 ने कांस्य पदक जीते। विजेता खिलाड़ियों का स्कूल परिसर में भव्य स्वागत किया गया, जहां विद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।