सीए इंटरमीडिएट में तनीषा, फाउंडेशन में हार्दिक अव्वल…

आस्था संस्थान का शानदार प्रदर्शन, 64.28% रहा सफलता प्रतिशत

सीकर की आस्था संस्थान के छात्रों ने सीए परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया। तनीषा अग्रवाल ने सीए इंटरमीडिएट में 435 अंकों के साथ और हार्दिक शर्मा ने सीए फाउंडेशन में 272 अंकों के साथ संस्था स्तर पर पहला स्थान हासिल किया। संस्था निदेशक योगेश शर्मा ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 62.96% और फाउंडेशन का 64.28% रहा। सफलता के जश्न में संस्थान में छात्रों का जोरदार स्वागत किया गया।

abtakhindi news