सीए इंटरमीडिएट में दिव्यांशु बने सीकर टॉपर…

एलएलपी कॉमर्स एकेडमी के 70% से ज्यादा छात्रों को सफलता

सीकर की एलएलपी कॉमर्स एकेडमी के 70% से अधिक विद्यार्थियों ने सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा में सफलता हासिल की। दिव्यांशु दीक्षित ने 443 अंकों के साथ सीकर सेंटर में टॉप किया। इसके अलावा, 26 से अधिक छात्रों ने दोनों ग्रुप एक साथ प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण कर कीर्तिमान स्थापित किया। इस अवसर पर संस्थान की ओर से सफल छात्रों का सम्मान किया गया।

abtakhindi news