सीए की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन: डिजिटल युग में आचार संहिता, लेखा परीक्षा मानक औंर तनाव प्रंबधन विषय पर होगा मंथन
चार्टर्ड एकाउण्टेण्ट्स की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज शुक्रवार को डिजिटल युग में आचार संहिता, लेखा परीक्षा मानक औंर तनाव प्रंबधन विषय पर मंथन होगा.
भारतीय सीए संस्थान, नई दिल्ली कि सीकर शाखा द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिसम्बर को किया जा रहा है. ब्रांच चेयरमैंन सीए अरूण भास्कर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला का आयोजन दोपहर 1.30 बजे से प्रांरम्भ होकर सांयकाल 8 बजे तक होटल रॉयल इन, कल्याण सर्किल के पास, सीकर मे किया जायेगा. ब्रांच चेयरमैंन सीए अरूण भास्कर ने बताया कि उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि पूर्व कानपुर क्षेत्रीय परिषद सदस्य सीए सचिन कुमार जैन (जयपुर) होगे.
कार्यशाला के डायरेक्टर सीए सुनील मोर ने बताया कि कार्यशाला में विचार विमर्श करने वाले विषयों के बारे मे जानकारी देते हुये बताया कि प्रथम सत्र में सीए धीरज शर्मा द्वारा डिजिटल युग में आचार संहिता विषय के संबंधित पहलूओं पर अपना विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत करेंगें.
ब्रांच सचिव सीए आशीष गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला के द्वितीय सत्र मे नई दिल्ली के जाने माने सीए प्रवीण कौंशिक द्वारा लेखा परीक्षा मानक के संबंधित पहलूओं पर भी अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे एवं तृतीय सत्र में हरिश शर्मा द्वारा तनाव प्रंबधन के संबंधित पहलूओं पर भी अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे और सीए सदस्यों की शंकाओं का समाधान भी विषय विषेषज्ञयों द्वारा मौंके पर ही कर दिया जायेगा.
शांखा वाईस चेयरमैन सीए अंकित गोयल एवं शाखा कोषाध्यक्ष व सीकासा चेयरमैंन सीए नीरज शर्मा ने कार्यशाला के बारे मे विस्तुत जानकारी देते हुये बताया कि उक्त कार्यशाला के लिये सीए राजश्री सोढ़ानी, सीए अंकित बिदावकता, सीए राजेश गोयल एवं सीए कामाक्षां माथुर को संयोजक नियुक्त किया गया है, उन्होने बताया कि उक्त सेमिनार में सीकर के अलावा चुरू, झुंन्झनु एवं नागौर जिलो से भी चार्टर्ड एकाउन्टेण्टस भाग लेगे.
कार्यशाला सलाहकार वरिष्ठ सीए डी. डी. शर्मा एवं सीए प्रहलाद झूरियां ने भी क्षेत्र के सभी चार्टर्ड एकाउन्टेण्टस से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की हैं.