सीकरः दो साल बाद भरा गणेश मंदिर परिसर, गणेश चतुर्थी पर लगी भक्तों की भीड़

सीकर के फतेहपुर गेट स्थित गणेश मंदिर में आज चतुर्थी पर भक्तों की भीड़ लगी रही.  आज भी करीब एक लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना है. गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान का फूलों से विशेष श्रृंगार भी किया.

सीकर में कोरोना के चलते 2 साल बाद फतेहपुरी गेट मंदिर पर स्थित गणेश मंदिर के मेले का आयोजन हो रहा है. आज गणेश चतुर्थी के दिन सुबह 4 बजे से भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था. सीकर के फतेहपुर गेट स्थित गणेश मंदिर में आज चतुर्थी पर भक्तों की भीड़ लगी रही.  दर्शनों के लिए भक्तों को सुभाष चौक से ही बैरिकेडिंग में लगना पड़ा.

आज करीब एक लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना है.  इसके बाद दोपहर में भगवान गणेश की विशेष आरती की गई. साथ ही भगवान गणेश को पंचामृत, बंदरी और गुड़धानी का भोग लगाया गया.

शाम को भगवान नगर भ्रमण पर निकलेंगे. लवाजमे के साथ शोभायात्रा शुरू होकर बजाज रोड, जाट बाजार, घंटाघर से चिरंजी पनवाड़ी की गली होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी. इसके बाद शाम को भव्य जागरण का भी आयोजन होगा.

ganesh chaturthiganesh mandirganesh mandir sikarrajasthanrajasthan hindi updaterajsthan hindi newsSikarsikar hindi newsSIKAR NEWS