सीकरः प्रिंस काॅलेज में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जयपुर बीकानेर बाईपास स्थित प्रिंस कॉलेज एवं प्रिंस बी.एड. कॉलेज में दीपावली के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा व स्वास्थ्य सहित विभिन्न प्रकार की थीम पर आधारित अनेक आकर्षक रंगोलियां बनाई गई दीप जलाकर रोशनी के इस पावन पर्व पर अंधेरे पर प्रकाश की विजय के प्रतीक के रूप में कॉलेज परिवार के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. इस अवसर पर प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुंडा ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को दीपावली पर्व की शुभकामानाएं देते हुए विद्यार्थियों को आपसी प्रेम व समन्वय के साथ दीपावली मनाने की अपील की.इस दौरान प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुंडा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, रामचरण यादव, अशोक कुमार, डा. महेंद्र सिंह डूडी, कुलदीप सिंह, किशोर झा, डा. सुभाग जाखड़, डा. राजू शर्मा आदि उपस्थित रहे. 

pcp schoolprince collageprince collage sikarPRINCE EDUHUBrajasthan newsrajsthanSikarSIKAR NEWS