सीकर। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) सीकर उपशाखाओं के निर्वाचन के लिए चुनाव और अन्य मुददां को लेकर एक बैठक निर्वाचन अधिकारी और प्रदेश संयुक्त मंत्री श्री शिव शंकर शर्मा की सानिध्य में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के कार्यालय, शहीद गोपाल फोगावट स्मृति प्रन्यास, अण्डरपास के पास, राधाकिशनपुरा, सीकर में आयोजित हुई। बैठक का आयोजन प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार हुआ। बैठक की अध्यक्षा जिलाध्यक्ष श्री हमीर सिंह ने की।

सीकर। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) सीकर उपशाखाओं के निर्वाचन के लिए चुनाव और अन्य मुददां को लेकर एक बैठक निर्वाचन अधिकारी और प्रदेश संयुक्त मंत्री श्री शिव शंकर शर्मा की सानिध्य में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के कार्यालय, शहीद गोपाल फोगावट स्मृति प्रन्यास, अण्डरपास के पास, राधाकिशनपुरा, सीकर में आयोजित हुई। बैठक का आयोजन प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार हुआ। बैठक की अध्यक्षा जिलाध्यक्ष श्री हमीर सिंह ने की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री शिवशंकर शर्मा ने बताया कि इस बार पहलीबार राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की सदस्यता संख्या सवा दो लाख से अधिक हुई है। ये सब दायित्ववान कार्यकर्ताओं के त्याग, कर्मठता और सर्म्पण से सम्भव हुआ है। हमारा लक्ष्य ‘‘इस बार अढाई लाख पार‘‘ है। उन्होंने बताया कि एक दायित्ववान कार्यकर्ता को संगठन के किसी भी कार्यक्रम अथवा गतिविधि में भाग लेते समय अपना सरनेम नहीं बताना चाहिए। अपितु संगठन में अपने दायित्व को बताये। उन्होंने कहा कि संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को प्ले स्टोर से संगठन का ऐप डाउनलोड कर सदस्यता के रूप में अपना रजिस्ट्र्रेशन करना अनिवार्य है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याओं के निराकरण कि लिए कहा कि उपशाखाओं के अध्यक्ष एवं मंत्री अपने कार्यकर्ता की समस्या को उपशाखा पर ही निस्तारित करें और वहां समस्या का समाधान नहीं होने पर जिला, संभाग व प्रदेश तक पहुंचाये। कार्यकर्ताओं को सीधे ही अपनी समस्या प्रदेश स्तर तक पहुचाने से बचना चाहिए। एक चैनल के माध्यम से समस्या के समाधान के प्रयास करने पर सभी अध्यक्ष एवं मंत्री उस समस्या का समाधान करवाने के लिए सक्रिय रहेंगे।
उन्होंने राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के विधान की धारा 28 (क) के अन्तर्गत प्रदेश निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा जारी प्रदेश चुनाव विज्ञप्ति के तहत प्रदत्त निर्देशों के अनुसरण में सत्र 2024-25 के लिए जिला सीकर की उपशाखा के निर्वाचन के लिए चुनाव विज्ञप्ति प्रसारित की। उपशाखा के लिए सभाध्यक्ष, उपसभाध्यक्ष, अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष (महिला-पुरूष) मंत्री, महिला मंत्री, कोषाध्यक्ष आदि पदों को निर्वाचन होगा। चुनाव विज्ञप्ति में किसी भी प्रकार का संशोधन प्रदेश संगठन मंत्री के दिशा-निर्देशों के द्वारा ही हो सकेगा।
जिला अध्यक्ष हमीर सिंह ने उपस्थिति सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर शिक्षक संघ राष्ट्रीय के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्याम सुन्दर स्वामी, संगठन मंत्री मनोज कुमार शर्मा, जिला मंत्री कल्याण सिंह, ंजिले की विभिन्न उपशाखाओं से पधारे अध्यक्ष, मंत्री, महिला मंत्री, कोषाध्यक्ष एवं दायित्ववान सदस्य उपस्थित रहें।
मंच संचालन अतिरिक्त जिला मंत्री सनत कुमार शर्मा ने किया गया।

rajasthanrajasthan newsshekhawatinewsSIKAR NEWS