सीकर: अचानक बदला मौसम का मिजाज, सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज
राजस्थान के कई जिलों में अचानक बदले मौसम ने एक बार फिर से किसानों की चिंता बढ़ा दी है. अगर समय बरसात होती है तो इसका नुकसान कटी हुई फसलों को सबसे ज्यादा होगा.
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई जिलों मे अचानक बदले मौसम ने एक बार फिर से किसानों की चिंता बढ़ा दी है. गुरुवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए है. मौसम विभाग के अनुसार प्रथम पश्चिमी विक्षोभ के चलते क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री पहुंच गया है. किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं, चना, सरसों, जौ की फसल लगभग पक चुकी है जो अब किसान अपनी पकी हुई फसल को काट रहे हैं. ऐसे में अगर इस समय बरसात होती है तो इसका नुकसान कटी हुई फसलों को सबसे ज्यादा होगा.
राजस्थान के कई जिले जिसमें जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर बीकानेर, जालौर शामिल है इन जिलों तथा इसके आसपास जिलों में 13 मार्च से लेकर 14 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहा था तो वही अब द्वितीय विक्षोभ 16 से 17 मार्च तक रहेगा. जिसमें राजस्थान के जयपुर, भरतपुर सहित शेखावाटी संभाग में आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा मेघ गर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी और तेज हवा चलने की प्रबल संभावना रहेगी. वही आसमान में बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
मौसम विशेषज्ञ डॉ. के सी वर्मा ने बताया कि अचानक मौसम बदलने के पीछे पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है ऐसे में यह दूसरा विक्षोभ 16 और 17 मार्च तक सक्रिय रहेगा जो अगले दो दिनों तक कई जिलों मे राजस्थान में देखने को मिलेगा. जिसके कारण एक बार फिर से तेज हवा के साथ हल्की बारिश शेखावाटी के विभिन्न क्षेत्र में होने की संभावना है. ऐसे में अगर इस समय बेमौसम बरसात होती है तो इसका नुकसान किसानों के खेतों में पक्की हुई फसलों को होगा.