सीकर: अतिरिक्त यात्री भार के चलते रेलवे ने 2 ट्रेन में एसी, स्लीपर के डिब्बे बढ़ाए

सीकर के रास्ते मुंबई-हिसार के बीच और इंदौर-बीकानेर के बीच चलने वाली ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाए गए हैं.

वर्तमान में बढ़ते हुए यात्रीभार के देखते हुए सीकर के रास्ते मुंबई-हिसार के बीच और इंदौर-बीकानेर के बीच चलने वाली ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाए गए हैं. उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 12239/12240, मुंबई सेंट्रल-हिसार-मुंबई सेंट्रल दुरन्तो में मुंबई सेंट्रल से पांच फरवरी से तथा हिसार से सात फरवरी से एक सैकण्ड एसी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है.

बढ़ोतरी के बाद ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, तीन सैकण्ड एसी, आठ थर्ड एसी, एक पेंट्रीकार, एक गार्ड व एक पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 15 डिब्बे होंगे. गाड़ी संख्या 19333/19334, इंदौर-बीकानेर-इंदौर ट्रेन में इंदौर से चार फरवरी से एवं बीकानेर से दिनांक पांच फरवरी से एक थर्ड एसी एवं एक सैकण्ड स्लीपर डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है. बढ़ोतरी के बाद ट्रेन में फर्स्ट एसी, दो सैकण्ड एसी, छह थर्ड एसी, नौ स्लीपर, तीन जनरल व दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 23 डिब्बे होंगे. 

hindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWSSikar Railway Station