सीकर: इलाके में घूमते पकड़ा गया बाइक चोर, दो दिन पहले घर के बाहर से चुराकर भागा था बाइक

सीकर के जीणमाता इलाके में आरोपी 13 दिसंबर को एक घर के बाहर से बाइक चोरी कर भागा था. चोरी की बाइक पर इलाके में घूमते पकड़ा गया. उसके कब्जे से बाइक भी बरामद की गई है. 

जीणमाता थाना पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी 13 दिसंबर को एक घर के बाहर से बाइक चोरी कर भागा था. चोरी की बाइक पर इलाके में घूमते पकड़ा गया. उसके कब्जे से बाइक भी बरामद की गई है. जीण माता थानाधिकारी रामवतार ने बताया कि 13 दिसंबर को खंडेला क्षेत्र के रहने वाले सुणाराम ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया था कि 11 दिसंबर को वह अपने गांव से कोछोर रिश्तेदार के आया था. घर के बाहर अपनी बाइक खड़ी की थी. बाद में देखा तो बाइक नहीं मिली.

पुलिस ने cctv फुटेज देखी लेकिन आरोपी का पता नहीं चल पाया. पुलिस को गुरुवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि चुराई हुई बाइक को एक युवक इलाके में ही लेकर घूम रहा है. ऐसे पुलिस ने तुरंत दबिश देकर पहले तो गाड़ी के नंबर चेक किए. इसके बाद चेचिस और इंजन नंबर देखे. ऐसे में आरोपी रणवीर सिंह पुत्र श्रीरामदेवा राम (28) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. 

hindi khabarjeen matajin mata mandirjin mata mandir Newsrajasthanrajasthan khabarrajasthan newsSikarsikar hindi newssikar khabarSIKAR NEWS