सीकर: इस्लामिया पी जी कॉलेज में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का आयोजन

इस्लामिया पीजी कॉलेज सीकर में आयोजित स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मेजर (डॉ) बेग मिर्जा ने कहा राष्ट्र नायकों को इतिहास में जो स्थान मिलना चाहिए था वह नहीं मिला.

रुक्टा(राष्ट्रीय) के तत्वावधान में इस्लामिया पीजी कॉलेज सीकर में आयोजित स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मेजर (डॉ) बेग मिर्जा ने कहा कि अशफाक उल्ला खान, रामप्रसाद बिस्मिल, अब्दुल हमीद, नौशेरा का शेर ब्रिगेडियर उस्मान, भगत सिंह, वीर सावरकर जैसे राष्ट्र नायकों को इतिहास में जो स्थान मिलना चाहिए था वह नहीं मिला. मेजर मिर्जा ने गुरु पुत्र फतेह सिंह, जोरावर सिंह, शेखावाटी के क्रांतिकारी डूंगजी, जवाहर जी, लोठू जाट आदि के बलिदान में संघर्ष को याद किया. उन्होंने कहा कि आज का शिशु जो भारत का वर्तमान है उसे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की कहानियां सुनानी चाहिए क्योंकि 25 वर्ष उपरांत जब हम शताब्दी मनाएंगे तब आज का शिशु उस समय राष्ट्र निर्माण की प्रमुख भूमिका में होगा.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के सचिव अब्दुल रज्जाक पंवार ने कहा कि भारत को पहचानने के लिए हमें पहले स्वयं की पहचान करनी होगी। स्वतन्त्रता सेनानियों के संघर्ष और जीवन को अपने जीवन का हिस्सा बना कर ही हम अपने सपनों का भारत बना सकते हैं.

डॉ अशोक कुमार महला ने संगठन एवं विषय परिचय प्रस्तुत किया. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मोहम्मद आरिफ ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जैसे लोग हमारे आदर्श होने चाहिए. कार्यक्रम का संचालन डॉ शिबा पठान ने किया. कार्यक्रम में उप प्राचार्य शाकिर खान , लेखाकार रफीक खान अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे. 

hindi khabarhindi newshindi updateIslamia PG collageIslamia PG collage sikarrajasthan hindi newsrajasthan newssikar khabarSIKAR NEWSsikar rajasthan