सीकर: कल्याण धाम में चल रही 16 दिविसीय महालक्ष्मी पूजन का दसवां दिन, कल होगा मंगल पाठ
सीकर के कल्याण मंदिर में 16 दिविसीय लक्ष्मी पूजा में दसवें दिन मातृ पूजन में सैकडों भक्तों ने भाग लिया. गुरूवार को माता लक्ष्मी का मंगल पाठ होगा.
सीकर के श्री कल्याण जी मंदिर व्यवस्थापक रवि प्रसाद शर्मा ने बताया कि श्री कल्याण जी के मंदिर में महंत विष्णु प्रसाद शर्मा के सानिध्य में चल रही 16 दिविसीय लक्ष्मी पूजा में आज दसवें दिन मातृ पूजन किया गया. जिसमे बुजुर्ग महिलाओं का पैर धोकर उनकी पूजा कर साड़ी और दक्षिणा दी गई. कल दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक माता लक्ष्मी का मंगल पाठ होगा.
महंत विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया की कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की दशमी का शास्त्रों में विशेस महत्व हैं. इस दिन माता लक्ष्मी जी की पूजा एवम बुजुर्ग महिलाओं की पूजा करना फलदाई होता हैं. मंदिर में विद्वान पंडितो द्वारा रोज कार्तिक मास की कथा सुनाई जाती हैं. पूजा के बाद सभी भगतो को प्रसाद बाटा गया लक्ष्मी जी की पूजा रोजाना सुबह एवम शाम 8.15 माता लक्ष्मी जी की आरती होती है जो 26 तारीख तक चलेगी. धनतेरस को माता लक्ष्मी जी के 56 भोग की झांकी सजाई जायेगी.
इस दौरान युवा उद्योगपति नरेश नरवानी, कैलाश सैनी, राजकुमार पारीक, श्याम सुंदर सराफ, CA उमंग काबरा, आशीष मोदी, संजय कसेरा, CA श्याम सुंदर कसेरा, वैध कमल जोशी, डॉक्टर एसवर्य सैनी, गीता जोशी, ऋतु पुजारी, सीमा शर्मा, एडवोकेट अंकुर बहड़, CA राजीव लोचन शर्मा, फूलचंद सैनी, महेश सैनी, राजवीर सिंह, मोहित सिंह, अक्षय सैन, मुकेश सैन, रौशन शर्मा, नंदकिशोर सोनी, विक्रम सिंह चौहान, विपुल साबू, नीतू पुजारी सहित सैकड़ों भगतो ने लक्ष्मी जी की पूजा की.