सीकर का तापमान पहुंचा 40 डिग्री पार: धूल भरी आंधी चलने की संभावना कल, येलो अलर्ट जारी
weather Update: सीकर में आज से गर्म हवाएं चलनी शुरू होगी. मौसम विभाग ने सीकर के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. सीकर में दिन का तापमान अब 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है.
आज सुबह भी सीकर जिले के ज्यादातर इलाकों में मौसम पूरी तरह से साफ रहा. लगातार मौसम साफ रहने से सीकर जिले में तापमान 40 डिग्री पार कर चुका है. लगातार धूप में तेजी के साथ ही गर्मी का एहसास भी होता जा रहा है. फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में अगले 1 से 2 दिन तापमान में कोई गिरावट की संभावना नहीं है.
वही सीकर जिले में धूल भरी आंधी भी चल सकती है. सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि इससे पहले गुरुवार को यहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री दर्ज किया गया था. वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की माने तो सीकर सहित प्रदेश के कई इलाकों में कम प्रभाव के वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से मौसम में बदलाव हो सकता है.
इससे सीकर में कल धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है. हालांकि मौसम शुष्क रहने से तापमान में तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होने वाला है. तापमान में ज्यादातर बढ़ोतरी के आसार हैं. 14-15 मई से शेखावाटी बेल्ट में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. यहां धूलभरी आंधी चलने और बादल छाने की संभावना है, हालांकि यहां बारिश या बूंदाबांदी नहीं होगी.