सीकर की खुशी शेखावत ने CBSE 12वीं में किया कमाल, हासिल किए 99.80% अंक…

प्रिंस एकेडमी की छात्रा ने चार विषयों में 100 में 100 अंक पाकर बढ़ाया जिले का गौरव

सीकर की होनहार छात्रा खुशी शेखावत ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा में 99.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। खुशी ने इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल और पेंटिंग जैसे चार विषयों में पूर्णांक हासिल किए, जबकि अंग्रेज़ी में उन्होंने 90 अंक अर्जित किए। खुशी, दिलीप सिंह शेखावत की पुत्री हैं और वे प्रिंस एकेडमी की छात्रा हैं।

CBSE ने आज 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है जिसे छात्र cbse.nic.in वेबसाइट पर रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर देख सकते हैं। जैसे ही परिणाम सामने आए, छात्रों और अभिभावकों के चेहरों पर संतोष और खुशी झलकने लगी। अच्छे नतीजों की खुशी में स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।