सीकर की बेटियों ने लहराया परचम: सोभासरिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स की छात्राओं का IT कम्पनियों में चयन

सोभासरिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस की एम.बी.ए. अन्तिम वर्ष की छात्राओं का साक्षात्कार एवं लिखित परीक्षा में सफल होने पर आई.टी कम्पनियों में चयन हुआ.

क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थान सोभासरिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस की छात्रा खुशबू शर्मा का फ्यूचरटेक कम्पनी में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर और साथ ही भावना लामोरिया का आकलन आई.टी. सोलूशन्स में एच.आर. इंटर्न के पद चयन हुआ है.

ग्रुप के प्लेसमेंट ऑफिसर अब्दुल अज़ीज़ ने बताया कि ने बताया कि एम.बी.ए. अन्तिम वर्ष की छात्राओं ने साक्षात्कार एवं लिखित परीक्षा में अपनी प्रतिभा और कौशल से चयनकर्ताओं को बेहद प्रभावित किया और एक बार फिर से साबित कर दिया कि “अब हवाएं खुद करेंगी रौशनी का फैसला, जिस दिये में जान होगी वो दिया रह जाएगा”. छात्राओं को बेहतरीन वार्षिक सैलरी पैकेज दिया जाएगा.

ग्रुप प्रबंधन, प्राचार्य व रजिस्ट्रार ने छात्राओं को इस कामयाबी पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. 

hindi khabarhindi newshindi updaterajasthanrajasthan khabarrajasthan newsSikarSIKAR NEWSsobhasaria group of institutionssobhasaria group of institutions sikar