सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गांव घाणा की रेखा सिहाग ने UPSC परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 176वीं रैंक हासिल की है। रेखा ने तीसरी कक्षा से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई सीकर के पालवास रोड स्थित प्रिंस एजुकेशन में हिंदी माध्यम से पूरी की।
12वीं के साथ ही JEE में चयन हुआ और फिर उन्होंने MNIT जयपुर से बीटेक किया। इसके बाद ढाई साल तक एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की, लेकिन फिर वह नौकरी छोड़कर सिविल सेवा की ओर मुड़ीं।
रेखा ने बिना किसी कोचिंग के खुद से तैयारी की। 2023 में वह इंटरव्यू तक पहुंचीं, लेकिन चयन नहीं हुआ। इस बार उन्होंने इंटरव्यू भी पार कर लिया और IAS बन गईं।
रेखा का कहना है कि उन्होंने पढ़ाई के दौरान भी नींद से कभी समझौता नहीं किया। वह रोजाना 8 घंटे की नींद लेती हैं और मानती हैं कि मानसिक सुकून और पर्याप्त नींद से बड़ी से बड़ी परीक्षा भी पास की जा सकती है।
उनके पिता मदनलाल LIC में एजेंट हैं और किडनी की बीमारी के कारण डायलिसिस पर हैं। रेखा उनके साथ अस्पताल भी जाती रहती हैं। उनकी मां गृहिणी हैं।
उधर, जिले के अन्य अभ्यर्थियों ने भी कामयाबी हासिल की है। लक्ष्मणगढ़ की मोनिका जाखड़ ने 490वीं रैंक, मनोज महरिया ने 504वीं रैंक प्राप्त की। दांतारामगढ़ के जितेंद्र कुमावत ने भी सफलता पाई है। मनोज पहले IRS थे, अब IPS बन गए हैं।