कृषि उपज मंडी सीकर में गुरुवार को अनाज व्यापार संघ की ओर से पौष बड़े का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्यापारियों ने मंदिर में पौष बड़े का भाग लगाकर प्रसाद वितरित किया। कृषि उपज मंडी खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष नवरंग खीचड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में संगठन से जुड़े पदाधिकारियों और व्यापारियों ने पल्लेदारों, किसानों और आमजन को हलवा और बड़े का प्रसाद वितरित किया।