सीकर: केशवानंद के विद्यार्थियों ने किया विभिन्न कृषि फार्मों का भ्रमण

स्वामी केशवानंद फाउंडेशन एकेडमी के कृषि विद्यार्थियों ने विभिन्न कृषि फार्मों का शैक्षणिक भ्रमण किया.

स्वामी केशवानंद फाउंडेशन एकेडमी के कृषि विद्यार्थियों ने विभिन्न कृषि फार्मों का शैक्षणिक भ्रमण किया. विद्यार्थियों ने कृषि व्याख्याता प्रेम भाम्भू व मुखराम  ढाका के नेतृत्व में गुलाब, गुलदाऊदी, विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती व नर्सरी, फार्म पोंड, मुर्गी पालन, वाटर कंजरवेशन, पोली हाउस, बूंद बूंद सिंचाई प्रणाली, स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली, थाई एपल, अनार, अमरूद के बागों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की.

स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान भढ़ाडर के निदेशक रामनिवास  ढाका ने बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है तथा कृषि क्षेत्र का हमारे देश की अर्थव्यवस्था में सबसे महत्वपूर्ण योगदान है तथा बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने में कृषि क्षेत्र का अतुल्य योगदान रहा है. इस तरह के कृषि भ्रमण से विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र में हो रही नवीन जानकारियां मिलती है.

संस्थान के सीईओ प्रमोद भारद्वाज ने बताया कि स्वामी केशवानंद फाउंडेशन कैंपस में स्कूलिंग के साथ-साथ ICAR/JET/BHU/SHUAT , जैसी कॉम्पिटिशन एग्जाम की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए Expert Faculty द्वारा तैयारी करवाई जाती है जिसमे प्रतिभावान ही नहीं Average विद्यार्थी भी उच्चतम रैंक हासिल कर सके. 

hindi newsrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWSSwami Kesavanand Educational InstituteSwami Kesavanand School